कानपुर, फरवरी 2 -- कानपुर देहात,संवाददाता। शासन के निर्देश पर जनशिकायतों के निस्तारण के लिए तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवसों में महज खानापूरी हो रही है। अफसरों के महज औपचारिकता करने से लोगों की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इससे फरियादी तहसील दिवसों के साथ ही अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में छह तहसीलों में पहुंचे 563 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें टीमें भेजकर 12 मामलों के निस्तारण का दावा किया गया। इससे फरियादी खासे निराश हुए। जिला स्तरीय समाधान दिवस में डीएम,एसपी ने सुनी शिकायतें डेरापुर। तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम आलोक सिंह व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने लोगों की शिकायतें सुनीं। यहां आए 123 लोगों ने अपनी...