बुलंदशहर, जून 21 -- जनपद की सातों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 218 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 29 शिकायतों का निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सौंपा गया। डिबाई तहसील में एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय ने 52 शिकायतें सुनीं, जिनमें से मौके पर सात शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम अंगद यादव, एसपी क्राइम नरेश कुमार, सीओ शोभित कुमार आदि रहे। सदर तहसील में एडीएम फाइनेंस अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस 28 शिकायतें मिलीं, जिनमें से दो का निस्तारण किया गया। एसडीएम सदर नवीन कुमार, तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत आदि रहे। खुर्जा तहसील सभागार में एसडीएम प्रतीक्षा पांडे की अध्यक्षता में 38 शिकायतें मौके पर मिलीं। सीओ पूर्णिमा सिंह, निर...