रामपुर, सितम्बर 9 -- रामपुर। जिले की सभी तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 119 शिकायतें प्राप्त हुईं। इसमें अधिकारियों ने 19 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश जारी किए हैं। डीएम जोगिंदर सिंह एवं एसपी विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील स्वार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर कुल 37 शिकायतें/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। अधिकतर शिकायतें विद्युत विभाग से संबंधित रहीं। इस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को निर्देशित किया कि विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु शिविर कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का निवारण शीघ्र कराएं। ग्राम पंचायत मोहब्बतनगर में चकमार्ग पर अवैध कब्जे कर पे...