रामपुर, जुलाई 20 -- रामपुर। जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। बिलासपुर में डीएम जोगिन्दर सिंह और एसपी विद्या सागर मिश्र ने समस्याएं सुनीं। जिलेभर में 102 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 18 का निस्तारण कर दिया गया। बिलासपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विद्युत विभाग, नगर पालिका, विकास खण्ड कार्यालय, पुलिस विभाग, पेयजल विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 24 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पारदर्शिता एवं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए। डीएम ने ईओ को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में नालियों एवं उसके आस-पास की सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करा...