औरैया, नवम्बर 19 -- औरैया, संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों की लापरवाही पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को बिधूना तहसील परिसर में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम वित्त एवं राजस्व अविनाश चंद्र मौर्य और एडीएम गरिमा सोनकिया विभिन्न शिकायतों को सुन रहे थे। इसी दौरान लोक निर्माण विभाग की ओर से कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिला, केवल चौकीदार ही उपस्थित पाया गया। उपस्थिति में लापरवाही देखते हुए एडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामले पर अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि विभागीय जेई राजकुमार और जेई दिनेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही शनिवार का उनका वेतन भी रोका गया है। उन्होंने बताया कि जेई दिनेश कुमार बाद में संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गए थे, लेकिन अनु...