पीलीभीत, अक्टूबर 19 -- कलीनगर, संवाददाता। कलीनगर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने की। कुल 14 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने कहा कि अधिकारी स्वयं शिकायकर्ता की शिकायतों के निस्तारण के लिए मौका मुआयना करें। दोनों पक्षों को बुलाकर निस्तारण करें। इस मौके पर एसडीएम महिपाल सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अक्षय कुमार, सीएमओ डॉ.आलोक कुमार, एआर कोआपरेटिव डॉ.प्रदीप कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई, डीएसओ विकास कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश मौर्य, तहसीलदार कलीनगर समेत कई अधिकारी मौजूद ...