गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- -जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस गाजियाबाद, हिटी। जिले की तीन तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 241 शिकायत प्राप्त हुई। इनमें से 17 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी विभागों को कड़े निर्देश दिए हैं। मोदीनगर तहसील में एसडीएम अजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 106 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। लोनी नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने लोगों की शिकायतें सुनी। एसडीएम ने 74 शिकायतों में छह का निस्तारण मौके पर किया। ...