गाज़ियाबाद, जुलाई 5 -- गाजियाबाद। संपूर्ण समाधान दिवस पर मोदीनगर तहसील में कई विभागों के अधिकारी हाजिरी लगाकर गायब हो गए। जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सभी का हाजिरी ली, तो गायब होने के पता चला। जिलाधिकारी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, किसानों ने शुगर मिल से भुगतान नहीं होने पर धरने पर बैठ गए। शनिवार को जनपद की तीनों तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान तीनों तहसीलों में कुल 160 फरियादी पहुंचे। इनमें से 12 फरियादी की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। मोदीनगर तहसील सभागार में डीएम दीपक मीणा, सीडीओ अभिनव गोपाल, एसडीएम मोदीनगर अजीत कुमार, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान 63 शिकायतें आई, जिसमें दो का ही मौके पर समाधान हुआ। दोपहर करीब 12 बजे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ...