शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- जिले के तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का प्रयास किया। सदर तहसील में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अवैध कब्जा, बिजली, राशन कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुईं। मौके पर ही पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे गंभीरता से मौके पर जाकर कार्यवाही करें और शिकायतकर्ताओं से संतुष्टि का फीडबैक भी लें। डीएम ने एएसडी वोटर सूची का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम संजय कुमार पांडे, सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, सीओ प्रयांक जैन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी...