मेरठ, सितम्बर 7 -- डीएम डा.वीके सिंह ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में शनिवार और रविवार को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस कारण शनिवार को होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस अब छह सितम्बर के स्थान पर आठ सितम्बर को होगा। इसमें अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रख कर निस्तारण करा सकते हैं। डीएम खुद मेरठ सदर तहसील में लोगों की जनसमस्याओं को सुनकर निस्तारण का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...