आगरा, नवम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर जिले के सभी लेखपाल शनिवार को छह तहसीलों में अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। लेखपाल तहसीलों में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार करेंगे। आठ सूत्रीय मांगों को सीएम को संबोधित ज्ञापन के रूप में प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जाएगा। लेखपाल तहसील सदर, बाह, फतेहाबाद, किरावली, एत्मादपुर और खेरागढ़ में आयोजित तहसील दिवस में शामिल नहीं होंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...