अमरोहा, अगस्त 19 -- अमरोहा। जिले के चारों तहसील मुख्यालयों पर सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिम्मेदार अफसरों ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। कुल दर्ज की गई 55 में से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। लंबित शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया गया। अमरोहा में डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए शिकायतों को सुना। कुल दर्ज की गई 22 में से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। डीएम ने पूर्व तहसील दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण और फीडबैक की समीक्षा भी की। फीडबैक संतोषजनक नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दर्शन, आईजीआरएस पोर्टल, समाधान दिवस एवं अन्य दिवसों में मिलने वाली शिकायतों का समयबद्ध ...