सोनभद्र, मई 17 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले की चारों तहसीलों में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 323 मामले आए, जिसमें 41 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। लंबित 282 मामलों को संबंधितों को समय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया। घोरावल तहसील में मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। घोरावल तहसील में जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने लोगों की समस्याओं को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जमीन सम्बन्धित प्राप्त हुए, जिसका शंका समाधान मौके पर ही तत्परता के साथ निस्तारण किया गया। डीएम बीएन सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों के...