बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- जनपद की सातों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सभी तहसीलों में कुल 239 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मात्र 19 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतें संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सौंपा गया। खुर्जा में डीएम श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुल 42 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें 28 राजस्व, एक विद्युत विभाग, एक आपूर्ति विभाग, पांच पुलिस, दो नगर पालिका और पांच अन्य विभाग से संबंधित शिकायत रहीं। तीन शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस मौके पर एसडीएम प्रतीक्षा पांडे, सीओ पूर्णिमा सिंह, नायब तहसीलदार निरंजन सिंह, नेहा गुप्ता, तहसीलदार सचिन कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सदर तहसील में एसड...