बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- जनपद की सभी सातों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम-एसएसपी ने डिबाई तहसील में शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया। अन्य तहसीलों में संबंधित एसडीएम ने शिकायतें सुनीं। डिबाई तहसील सभागार में डीएम श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने शिकायतों को सुना। इस दौरान 59 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर छह शिकायतों का निस्तारण हो सका। डीएम श्रुति ने अधीनस्थों को शेष शिकायतों को समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण करने के आदेश दिए। इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार, तहसीलदार सरिता, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सदर तहसील में एडीएम फाइनेंस अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। इस दौरान एसडीएम द...