बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- जनपद की सभी तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने सिकंदराबाद तहसील में शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया। सभी सातों तहसीलों में 193 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 23 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सौंपा गया। सिकंदराबाद तहसील सभागार में डीएम श्रुति की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 33 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये। जिनमें 25 राजस्व, दो-दो पुलिस और ब्लॉक, एक-एक पीडब्ल्यूडी, विद्युत ,नगर पालिका और पशुपालन विभाग की रही। डीएम तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया। शेष शिकायतें संबंधित अधिकारियों को सौंपी गईं। इस मौके पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम दीपक कुमार पाल, सीओ भास्कर कुमार मिश्रा सहित जि...