कुशीनगर, सितम्बर 21 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। जनपद के सभी छह तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संबंधित सभी तहसीलों में कुल 158 शिकायतें आयीं, जिनमें से मौके पर मात्र 20 का समाधान किया गया। शेष बचे 138 शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को समय से निस्तारण करने के आदेश के साथ भेजा गया। खड्डा तहसील में जिलास्तरीय तहसील दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें किन्ही कारणों से डीएम व एसपी नहीं पहुंचे। उनके अनुपस्थिति में एसडीएम व तहसीलदार ने फरियाद सुनी। अन्य तहसीलों में भी एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार व सीओ ने लोगों के प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की। खड्डा संवाद के अनुसार शनिवार को डीएम महेन्द्र सिंह तंवर के मौजूदगी में जिलास्तरीय तहसील दिवस का आयोजन होना था, लेकिन किसी कारण से उनके नहीं पहुंचने पर दूरदराज से आये फरियादियों में मायूस...