सुल्तानपुर, जून 10 -- जयसिंहपुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में प्रतिभाग किए डीएम, सुने फरियाद टीम गठित कर समस्याओं का निस्तारण करने का अफसरों को दिया निर्देश सुलतानपुर,संवाददाता। जिले के सभी तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जयसिंहपुर तहसील सभागार में डीएम कुमार हर्ष की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसमें 139 मामले आए, लेकिन निस्तारण सिर्फ 19 मामलों का किया जा सका। अन्य बचे मामलों के निस्तारण के लिए डीएम ने टीम गठित की है। पुलिस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह और विकास से संबंधित शिकायतों का निस्तारण मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने किया। एक सप्ताह में करें शिकायतों का निस्तारण: जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिक...