बुलंदशहर, फरवरी 15 -- जनपद की सातों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सभी सातों तहसीलों में कुल 125 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सौंपा गया। डीएम श्रुति की अनुपस्थिति में सीडीओ कुलदीप मीणा ने स्याना तहसील में लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान कुल 37 लोगों ने मौके पर शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से मौके पर छह शिकायतों का निस्तारण किया गया। साथ ही अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। मौके पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सदर तहसील में एडीएम प्रशासन डा. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में शिकायतें सुनीं गई। इस दौरान विभिन्न विभागों की 21 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ...