अमरोहा, अक्टूबर 19 -- शनिवार को जिलेभर के तहसील मुख्यालयों पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 74 शिकायतें दर्ज की गईं। मौके पर सात शिकायतों का निस्तारण किया गया। लंबित शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया गया। जिला मुख्यालय पर दिवस की अध्यक्षता करते हुए डीएम निधि गुप्ता ने शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि निस्तारण से शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना भी जरूरी है। अमरोहा में 23 में से दो शिकायतें निस्तारित अमरोहा। शनिवार को स्थानीय ब्लाक परिसर सभागार में डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता और एसपी अमित कुमार आनंद की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। कुल 23 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और लंबित शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण के लिए जिम्मे...