अमरोहा, मई 4 -- संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शनिवार को जिले के चारों तहसील मुख्यालयों पर कुल 131 शिकायतें दर्ज की गईं। 14 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। लंबित शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों को सौंपा गया। हसनपुर में डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुना व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप व जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी ने दिवस में पूर्व में दर्ज शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक भी लिया। शिकायत लंबित रहने व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी...