अमरोहा, जून 22 -- शनिवार को जिले के चारों तहसील मुख्यालयों पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 117 शिकायतें दर्ज की गईं। मौजूद अधिकारियों ने 13 शिकायतों का जहां मौके पर ही निस्तारण कर दिया तो वहीं लंबित शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया। डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने अमरोहा ब्लाक सभागार में शिकायतों को सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। शिकायत निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इंसेट : अमरोहा में 22 में से चार शिकायतें निस्तारित अमरोहा। शनिवार सुबह दस बजे से डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में अमरोहा ब्लॉक सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां कुल 22 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से चार का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। लंबि...