अमरोहा, जून 9 -- अमरोहा। सोमवार को जिला मुख्यालय समेत जिले के चारों तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुल दर्ज की गईं 77 शिकायतों में से 11 का जिम्मेदार अफसरों ने मौके पर ही निस्तारण किया। लंबित शिकायतों को प्राथमिकता संग निस्तारित करने का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया गया। नौगावां सादात में बतौर दिवस अधिकारी डीएम निधि गुप्ता ने शिकायत निस्तारण में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने कुल 27 शिकायतें सुनीं, जिसमें से मात्र दो का ही निस्तारण किया गया। वहीं ईद-उल-अजहा के सार्वजनिक अवकाश के चलते इस बार दिवस आयोजन शनिवार की जगह सोमवार को किया गया। ऐसे में जानकारी के अभाव व भीषण गर्मी के चलते कम फरियादी ही दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान एसपी अमित कुमार आनंद, एसडीएम नौगावां सादात सुनीता समेत अन्य संबंधित जिला स्तरी...