बागपत, अगस्त 3 -- जिलाधिकारी ने शनिवार को तहसील खेकड़ा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आम जनता की समस्याएं सुनीं। सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व दिव्यांग जनों की शिकायतों को प्राथमिकता पर सुनने के निर्देश दिए। खेकड़ा तहसील में जिलाधिकारी अस्मिता लाल के समक्ष 16 शिकायतें मिली। इनमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने कहा कि किसी भी शिकायत को औपचारिकता के रूप में न लें, बल्कि समस्याओं की तह तक जाकर समाधान किया जाए। इस अवसर पर एसपी सूरज राय, एसडीएम निकेत वर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, बिजली विभाग, पशुपालन, समाज कल्याण, बाल विकास व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बडौत में 28 और बागपत में 43 शिकायतें मिली बड़ौत तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 श...