कौशाम्बी, मई 18 -- तहसील चायल के संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को किसी ने फसल संबंधी मुआवजा नहीं मिलने तो किसी ने सड़क को बाधित करने की शिकायतें डीएम के सामने रखी। यही नहीं अतिक्रमण, चकबंदी, पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने, पेंशन के बहाने जमीन का बैनामा करा लेने समेत कुल 58 शिकायतें दर्ज की गई। इस दौरान दस शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी 48 शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने तहसील में शिकायतों के निस्तारण पर कड़ी नाराजगी जताई है। शनिवार को जिलास्तरीय समपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी राजेश कुमार ने की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी व निजी जमीनों पर अवैध कब्जे, निर्माण, खेत व भूमि की पैमाइश, खसरा खतौनी में नामांतरण, पेंशन, आवास, राशन कार्ड से स...