सोनभद्र, दिसम्बर 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले की चारो तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 272 शिकायतों में से सिर्फ 33 मामलों का निस्तारण किया गया। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस घोरावल में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने शिकायतों को बड़े ही सरल भाव से सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जमीन संबंधित प्राप्त हुए, जिसका शंका समाधान मौके पर ही तत्परता के साथ निस्तारण किया गया। जमीन संबंधी मामले को स्थलीय स्थिति की जांच करते हुए टीम की तरफ से प्रकरणों की स्थलीय जांच कर शंका समाधान के साथ ही निस्तारण भी कराया गया। सीडीओ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाये। यहां पर ...