मुरादाबाद, जुलाई 5 -- तहसील परिसर स्थित सभागार में शनिवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 27 फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर सिर्फ एक शिकायत का निस्तारण कराया गया है। इसके साथ एडीएम ने शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमानताबाद निवासी शीलचंद पुत्र बाबू सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवसअधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसके खेत के ऊपर से जर्जर बिजली लाइन गुजर रही है, जिसमें आए दिन फाल्ट होता रहता है जिससे उसकी जान और माल को खतरा बना हुआ है। फाल्ट होने से कई बार उसकी फसल जल चुकी है। वह 8 वर्षों से बिजली विभाग के जेई से लाइन हटवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसान...