सोनभद्र, अगस्त 18 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के चारो तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 191 शिकायतों को सुनते हुए मौके पर 20 मामले का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में लगे कैंप में दिव्यांग प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन आदि का भी निस्तारण कराया गया। संपूर्ण समाधान दिवस राबर्ट्सगंज में जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। भूमि विवाद से संबंधित प्राप्त हुए मामलों को स्थलीय स्थिति की जांच करते हुए टीम की तरफ से प्रकरणों की जांच कर शंका समाधान के साथ ही निस्तारण कराया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी के लिए लगाये गये कैम्प का दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण किया। संपूर्ण समाधान...