लखीमपुरखीरी, जून 21 -- संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर के लोक सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही ओडीओपी के तहत पांच चयनित लाभार्थियों को गुड़ उत्पादन की टूलकिट प्रदान की। समाधान दिवस में कुल 72 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत हुए, जिनमें से 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 25, पुलिस विभाग की 17, विकास विभाग की सात, नगर निकाय की आठ, आपूर्ति विभाग की पांच, विद्युत विभाग की छह और कृषि विभाग की चार शिकायतें शामिल रहीं। सभी प्रार्थना पत्रों को पृष्ठांकित कर संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण हेतु सौंपा गया। इस दौरान सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, पीडी एसएन चौरसिया सहित जनपद...