बिजनौर, अगस्त 18 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद तहसील के भारत रत्न चौधरी चरणसिंह सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने शिकायतो को सुनकर निस्तारण कराया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापरक निस्तरण के निर्देश दिये साथ ही अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। सोमवार को भारत रत्न चौधरी चरणसिंह सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें कुल 19 शिकायतो में से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। डीएम जसजीत कौर ने शिकायते सुनी। डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताई और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। कुल 19 शिकायतो में से राजस्व विभाग की तीन, पुलिस की तीन, विकास की चार, अन्य नौ शिकायते दर्ज कराई गई। इस मौके पर ट्रेनी आईएएस, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, सीओ नितेश प्रताप सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रह...