भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। किसी भी व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में एनएसएस सहायक होता है। इसके माध्यम से ही विशेष कर युवाओं में संस्कार, सेवा भावना और कर्तव्य का बोध आता है। एनएसएस के माध्यम से हम राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही विकसित राष्ट्र बनाने के सपने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। यह बातें बुधवार को एसएम कॉलेज के प्रशाल में प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कही। वे एनएसएस द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे टीएमबीयू के एनएसएसस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि विशेष शिविरों में स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण में उत्साह काफी तारीफ के लायक है। कॉलेज की एनएसएस समन्वयक डॉ. पृथा बासु ने सात दिन चले प्रशिक्षण का अन...