रुद्रपुर, मई 6 -- शांतिपुरी, संवाददाता। विद्या भारती के केन्द्रीय संगठन मंत्री गोबिन्द महंत ने कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य भारतीय ज्ञान को संपूर्ण विश्व में विशिष्ट स्थान दिलाना है। वह सोमवार देरशाम को शांतिपुरी के हीरावती माध्वानंद जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित विद्या भारती के प्रधानाचार्यों के तीन दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए ऐसे समय में हम सब का दायित्व ज्ञान, विज्ञान एवं कौशल विकास के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए पंचदीप शिक्षण पद्धति के अनुसार अध्यापन कार्य कराएं। जिसमें हमारा मुख्य उदेश्य बच्चों को संस्कारिक, आध्यात्मिक एवं स्किल डेवलपमेंट आधारित श...