बोकारो, मई 1 -- सम्पूर्ण विप्र समाज की ओर से बुधवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सेक्टर 5 स्थित आशा लता परिसर के मानसरोवर गार्डन में विष्णु के छठे अवतार व विप्रों के आराध्य देव भगवान परशुराम का जन्मोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। अध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र व महासचिव श्रवण कुमार झा के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की गई। विप्रगणों द्वारा जय भगवान परशुराम व जय सनातन धर्म के जयकारे से सम्पूर्ण परिसर गुंजायमान हो गया। इसके पूर्व सेक्टर 6 डी स्थित बाबा निरंजन नाथ शिव मंदिर परिसर के परशुराम मंडप में भगवान परशुराम की पूजा की गयी। श्रीराम रचित मानस प्रचार संघ मानस मंडली के कलाकारों ने म्यूजिकल सुन्दरकाण्ड का पाठ कर सभी को आनंदित किया। प्रसाद के रूप में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मिष्टान्न व खिचड़ी भोग का आनन्द ल...