बोकारो, अप्रैल 29 -- बोकारो। संपूर्ण विप्र समाज की ओर से बुधवार को सेक्टर 5 स्थित आशालता के मानसरोवर उत्सव मंडप में सुबह 10 बजे से भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संपूर्ण विप्र समाज के अध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र व महासचिव श्रवण कुमार झा ने बताया भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ ही सुन्दर काण्ड का पाठ भी होगा। पूजन व सुन्दर काण्ड पाठ के बाद दोपहर प्रसाद वितरण के साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का समापन होगा। इस आयोजन में सभी विप्र समाज के लोग शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...