देवघर, अक्टूबर 10 -- विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह आज शनिवार को प्रखंड मुख्यालय अवस्थित अपने विधायक कक्ष में संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुनकर ऑन द स्पॉट उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इस निराकरण कैंप में बीडीओ, सीओ, चिकित्सा पदाधिकारी सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। पालोजोरी के आमजनों को परेशानी नहीं हो इसको लेकर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह गंभीर हैं। इसको लेकर उनके द्वारा इस तरह का संपूर्ण निराकरण कैंप का आयोजन रखा गया है। वहीं तमाम विभागों द्वारा भी इसको लेकर तैयारी की गई है। कार्यक्रम के माध्यम से विधायक का यह प्रयास है कि सारठ विस क्षेत्र के तमाम नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं व योजनाओं का त्वरित लाभ व निराकरण हो। विधायक ने इस निराकरण कैंप के आयोजन को लेकर प्रखंड विकास प...