मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- श्रीमद्भागवत गीता के दसवें अध्याय के 34 वे श्लोक की पंक्ति है- कीर्ति: श्रीवाक् च नारीणां स्मृतिर्मेधा धृति: क्षमा॥ जिसमें नारी की सात शक्तियों- कीर्ति, लक्ष्मी वाणी, स्मृति, मेधा, धैर्य और क्षमा का वर्णन है। नारी में इन सात गुणों को जागृत व विकसित करने के उद्देश्य से विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा देश भर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम की जिला संयोजिका व भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डा. वंदना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम रानी दुर्गावती जयंती 5 अक्टूबर से प्रारंभ होकर सुभाष चंद्र बोस जयंती 23 जनवरी 2026 तक आयोजित होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य नारी में इन सात गुणों को जागृत कर उनका विकास करना है जिससे भा...