मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- संपूर्ण थाना दिवस में उत्तराखंड के अवैध टेंपो का संचालन बंद न होने का मुद्दा उठाया गया। आयोजन तहसीलदार की अध्यक्षता में किया गया। शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। दिवस पर आठ शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें मौके पर एक का ही निस्तारण हो पाया। नगर में शनिवार को संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन कोतवाली परिसर में नायब तहसीलदार आदित्य कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें फरियादियों ने राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ पुलिस से संबंधित मामलों की भी जानकारी दी। बस यूनियन मुंशी इकराम कुरैशी ने लंबे समय से उत्तराखंड के अवैध टेंपो का यूपी में संचालन किया जाने की शिकायत की। इसके अलावा पहुंचे शिकायतकर्ताओं का कहना था कि वे कई बार विभागीय दफ्तरों के च...