कोडरमा, सितम्बर 16 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो की अध्यक्षता में बीएलटीएफ (ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 16 से 25 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा 19 सितंबर को होने वाले मॉप-अप राउंड को सफल बनाने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में अनिमिया मुक्त भारत के तहत कार्यक्रम (स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को आयरन-फोलिक एसिड की खुराक), टीबी मुक्त भारत अभियान (मुफ्त जांच व डॉट्स विधि से दवा सेवन), प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, प्रसव बाद जांच, एवं सम्पूर्ण टीकाकरण जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य गतिविधियों पर रणनीति तय की गई। साथ ही स्वस्थ नारी समग्र परिवार अभियान और तंबाकू निषेध अभियान पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। बीड...