भागलपुर, अक्टूबर 11 -- जमुई । कार्यालय संवाददाता भारत रत्न जयप्रकाश नारायण (जीपी) की 123 वीं जयंती पर नगर परिषद स्थित कल्याणपुर मोहल्ला में वरिष्ठ शिक्षक सह प्रधानाध्यापक श्री दिनेश मंडल की अध्यक्षता में "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जेपी के विचारों की प्रासंगिकता और उपादेयता" पर एक परिचर्चा आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के बतौर केकेएम कॉलेज के सहायक प्राचार्य डॉ. गौरी शंकर पासवान ने कहा कि जय प्रकाश नारायण संपूर्ण क्रांति के प्रणेता थे। वे युगदृष्टा, क्रांति पुत्र, स्वतंत्रता आंदोलन के सिपाही और 1974 के आंदोलन के अगुवा थे। लोकनायक जयप्रकाश का जीवन और चिंतन आज भी भारतीय लोकतंत्र के लिए दीप स्तंभ है। उन्होंने कहा कि जेपी के विचार आज चर्चा का विषय बनकर रह गए हैं। उनके सिद्धांत और दर्शन पुस्तकों में कैद होकर रह गए हैं। क्योंकि हमने उनपर अमल करना ही छो...