वाराणसी, नवम्बर 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (संविवि) में दो अधिकारियों के बीच मारपीट और विवाद की जांच दो रिटायर जजों और लोकपाल की चार सदस्यीय कमेटी करेगी। कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपनी जांच आख्या प्रेषित करेगी। संस्कृत विश्वविद्यालय में 9 नवंबर की शाम प्रकाशन निदेशक डॉ. पद्माकर मिश्र और चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश गर्ग के बीच जमकर गालीगलौज और मारपीट हो गई। कुलपति के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष शांत हुए, लेकिन दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत की। साथ ही विश्वविद्यालय से लेकर राजभवन तक शिकायतें की गईं। 13 नवंबर को कुलपति ने दोनों अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया। विवाद की जांच के लिए कुलपति के आदेश पर क...