आदित्यपुर, अगस्त 2 -- आदित्यपुर। नीति आयोग के अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का आयोजन शनिवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सरायकेला उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा उपस्थित हुए। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि प्रथम आना आसान है लेकिन उसे बरकरार रखना मुश्किल का काम होता है। हमें निरंतरता से काम करने की जरूरत है। सरकार ने इस कार्यक्रम को पिछड़े जिलों को विकसित करने के उद्वेश्य से आयोजित किया है। जिसके माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा और आधारभूत संरचनाएं को बढ़ावा देना है। रोटी, कपड़ा और मकान पहले लोगो की जरूरत थी। लेकिन अब लोगों को इन जरूरतों के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार भी उपलब्ध करान...