अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नीति आयोग के 'संपूर्णता अभियान' के तहत अलीगढ़ ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए, राज्य स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी (डीएम) संजीव रंजन को मेडल से सम्मानित किया गया। यह सफलता आकांक्षात्मक विकासखंड गंगीरी में स्वास्थ्य, आईसीडीएस और कृषि विभाग के कुल 5 संकेतकों को पूरी तरह से संतृप्त करने के लिए मिली है। इस उपलब्धि के सम्मान में, जिले को 5 मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह और ब्लॉक प्रमुख योगेश कुमार यादव ने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यहां आकांक्षा हॉट में 20 विभागीय स्टॉलों पर स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री हुई, साथ ही मृदा परीक्षण और स्वास्थ्य जांच भी की गई। जिला युवा कल्याण विभा...