सिमडेगा, अगस्त 16 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के शिक्षा विभाग के बीपीओ मनमोहन कुमार गोस्वामी को संपूर्णता अभियान के तहत शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। समाहरणालय में डीसी कंचन सिंह एवं डीडीसी दिपांकर चौधरी ने उन्हें संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। बताया गया कि बीपीओ को शिक्षा विभाग के सभी इंडिकेटर में किए गए कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर यह सम्मान दिया गया। डीसी कंचन सिंह ने कहा कि शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है। बल्कि समाज और क्षेत्र के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...