गया, अगस्त 6 -- नीति आयोग के आकांक्षी संपूर्णता अभियान में इमामगंज सीएचसी के आठ स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान मिला है, जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जुलाई से सितंबर 2024 तक चले इस अभियान में सात सूचकांक तय किए गए थे, जिसमें सीएचसी इमामगंज ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, एएनएम सुजाता कुमारी, रूपा माइकल, बीएचएम आशीष कुमार दत्ता, बीसीएम अमित कुमार, सीएचओ नीतीश कुमार, हेमंत कुमार, आशा अंजू कुमारी और सरिता कुमारी को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोमवार को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम शशांक सुभांकर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...