रांची, अगस्त 7 -- खूंटी, संवाददाता। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कचहरी मैदान में तीन दिवसीय आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका विधिवत शुभारंभ खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। 7 से 9 अगस्त तक आयोजित होने वाले आकांक्षा हाट का उद्देश्य लोकल फ़ॉर वोकल के तर्ज पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है, ताकि शिल्प, स्वदेशी उत्पाद एवं प्रयासों को एक सशक्त मंच मिल सके तथा जिले की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ किया जा सके। आकांक्षा हाट के उद्घाटन के अवसर पर जिलेवासियों को संबोधित करते हुए विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा जाता महिलाओं के विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने आमजन से इन योजनाओं...