नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- - यूनानी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लेने वाले 70 फीसदी लोग प्रदूषण से परेशान नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर का असर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भी दिखाई दे रहा है। प्रदूषण के शरीर पर होने वाले असर से परेशान लोग व्यापार मेले में लगे आयुष मंत्रालय के पवेलियन में पहुंच रहे हैं। यहां न सिर्फ यूनानी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं, बल्कि चिकित्सा की इन पद्धतियों में शरीर को स्वस्थ और सेहतमंद बनाने वाले उत्पाद भी खरीद रहे हैं। आयुष मंत्रालय की ओर से लगाए गए पंडाल में यूनानी, होम्योपैथिक और आयुर्वेद के डॉक्टरों की ओपीडी भी शुरू की गई है। हर दिन अलग-अलग पद्धतियों के डॉक्टर यहां आने वाले लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं और चिकित्सीय सलाह दे रहे है...