नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है। सीआर पार्क, सिविल लाइन और मिंटो रोड सहित अलग-अलग जगहों पर पंडाल सज गए हैं। मिनी कोलकाता कहे जाने वाला सीआर पार्क के मेला ग्राउंड और को-ऑपरेटिव ग्राउंड में दुर्गा पूजा पंडाल दूर से ही आकर्षित कर रहे हैं। आज से श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन पंडालों में कर सकेंगे। सीआर पार्क में कोलकाता थीम पर पंडाल को सजाया गया है। पहाड़गंज में पूजा पार्क में आरामबाग पूजा समिति द्वारा तैयार दुर्गा पंडाल में धूमधाम से पूजा शुरू हुई। षष्ठी से श्रद्धालुओं के लिए माता के दर्शन शुरू हो जाएंगे। रविवार को ढाक के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद आरती व रंगारंग कार्यक्रम होंगे। पंडालों को अलग-अलग थीम की तर्ज पर सजाया गया है। सीआर पार्क के दुर्गा पूजा समिति ...