नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो नाबालिगों को पकड़ा है। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि मोहम्मद लुकमान से झगड़े का बदला लेने के लिए उसकी हत्या की। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के मुताबिक, दो अक्तूबर को गोकलपुरी थाने में चाकूबाजी की सूचना मिली। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित पर दो बदमाशों ने मिलकर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके से सुराग जुटाए और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वारदात के कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी टीम व स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान करके दबोच लिया। ...