नई दिल्ली, अगस्त 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में आभूषण कारोबारी से गैंगस्टर के नाम पर दो करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल मुख्य साजिशकर्ता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई कर चुका है। डीसीपी निधिन वल्सन ने बताया कि रविवार को डीबीजी रोड थाने में एक आभूषण कारोबारी ने शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि विदेशी नंबर के व्हाट्सऐप कॉल से उसे गैंगस्टर के नाम पर धमकियां दी जा रही हैं। बदमाश उसे दो करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी नहीं देने पर परिवार को खत्म करने की बात कह रहे हैं। धमकी देने वालों को घर की सारी जानकारी होने की वजह से पीड़ित डर गया था। क्यूआर कोड से मिला सुराग आरोपी ने पीड़ित को ध...