नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली। भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ नई दिल्ली के तत्वावधान में वरिष्ठ शिक्षाविद-साहित्यकार राजेन्द्र जोशी द्वारा संपादित पुस्तक 'आजीवन अधिगम और एक स्वास्थ्य ( दृष्टि और सृष्टि ) का लोकार्पण गुरुवार को दिल्ली स्थित भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ के सभागार में हुआ। संघ के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर राजेश ने बताया कि इस पुस्तक का प्रकाशन भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ नई दिल्ली ने किया है। कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय सलाहकार डॉक्टर जगदीश कौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...